उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा

राज्य के 16 संस्थानों के मास्टर ट्रेनर्स को SDRF Jolly Grant में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

देहरादून। राज्य के 16 संस्थानों के मास्टर ट्रेनर्स को एसडीआरएफ जॉलीग्रांट में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

वर्तमान समय तक एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा हजारों पुलिस/पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, आपदा स्वयंसेवक, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, रेडक्रोस इत्यादि को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

बृहस्पतिवार को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड, अशोक कुमार के दिशानिर्देशन व मणिकांत मिश्रा सेनानायक एस.डी.आर.एफ के नेतृत्व में जॉलीग्रांट में ट्रेनर्स द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार की ”आपदा मित्र अद्यतनीकरण परियोजना” के अंर्तगत स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु चयनित

16 संस्थान जैसे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एडवेंचर गाइड वेलफेयर सोसाइटी, नैनीताल, नैनीताल पर्वतारोहण क्लब, रुद्रा रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन चमोली इत्यादि के 02-02 मास्टर ट्रेनरों को उन्मुखीकरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

 

ट्रेनर्स द्वारा कूल 32 लोगो को खोज बचाव व प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत ये मास्टर ट्रेनर उत्तराखंड राज्य के 11 जनपदों (हरिद्वार व उधमसिंहनगर को छोड़कर) के चयनित 16 प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 1700 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित स्वयंसेवक किसी भी आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेंगे।

 

 

दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर मणिकांत मिश्रा , सेनानायक एस.डी.आर.एफ ने कहा कि इस प्रशिक्षण को मात्र एक प्रशिक्षण के तौर पर न लिया जाए ,अपितु इसे मानव क्षति न्यूनीकरण एवं जनसमुदाय में दक्ष सहयोगी भाव का उदभव करने का प्रमुख स्रोत माना जाए। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त हुए ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का ध्येय बनाना होगा।

हमारा राज्य, आपदा के प्रति अति संवेदनशील है। आप सभी से यह आशा है कि आप अपने अपने क्षेत्र में लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को साझा भी करेंगे ताकि समय आने पर हर छोटी बड़ी घटना में आमजन भी न्यूनतम जोखिम व अधिकतम सफलता से कार्य कर सके।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, हे0का0 अनूप रमोला, का0 दिगपाल लाल, का0 मनीष उनियाल, का0 यशवंत सिंह, पी0डी0 माथुर, वरिष्ठ सलाहकार, पीयूष रौतेला, राहुल जुगरान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!