देहरादून। 27 मई 2023 को उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राणा स्पोर्ट्स
अकैडमी रुड़की में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें होली
एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 छात्रों और दो छात्राओं ने भाग लिया। कोच कुलबीर
सिंह के प्रयास और कुशल प्रशिक्षण के द्वारा लड़कियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जिसमें अंशदीप कौर और अदिति ने प्रति भाग किया। वॉइस टीम मैं 11 लड़कों (वंश कुकरेती,
शाहनवाज, अर्सलान, अजीत सिंह, वंश चौहान, अक्षत नेगी, सुमित कुमार, लविश बद्री,
आयुष सजवान, हितेश कुमार, आदित्य बगियाल,) ने प्रति भाग लिया। और तीसरा
स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ आकाश कुसुम बछेती जीने ने कोच कुलबीर
सिंह और टीम को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया । विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जॉन डेविड
नंदा जी ने भी स्कूल कोच और स्कूल टीम को बधाई देते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं के
लिए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
Back to top button
error: Content is protected !!