उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

होली एंजल स्कूल ने की “फाल्कन समर कैंप की शुरुआत”, शामिल हुए 350 विद्यार्थी

देहरादून। होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा समर कैंप की शुरुआत की गई।

29 मई से 8 जून तक चलने वाले 11 दिवसीय समर कैंप में छात्रों के रुचि अनुसार क्रिकेट,

फुटबॉल, रोलर स्केटिंग, डांस , म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, ताइक्वांडो, जिम्नास्ट आदि

सभी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। समर कैंप की शानदार विद्यालय प्रबंधक डॉ

आकाश कुसुम बछेती और प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा द्वारा रिबन काटकर की गई।

आयोजित समर कैंप में लगभग 350 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें लगभग 50 छात्र

अन्य विद्यालय के हैं। सभी गतिविधियां प्रशिक्षित प्रशिक्षक के द्वारा सिखाई जा रही हैं।

जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुशल प्रशिक्षक चयनित किए गए हैं। छात्रों की सुरक्षा

को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रबंध किया गया है।

ये भी पढ़ें:  जनता के सुझावों को संकल्प पत्र मेें शामिल किया जायेगाः त्रिवेन्द्र

Related Articles

Back to top button