देहरादून। बीते सात जुलाई पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा गया कि आईटीजेट इंस्टिट्यूट कुँआवाला में एससीसी एमटीएस की परीक्षा का आयोजन में तीन पाली थी।
जिसमें प्रथम पाली में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा प्रथम पाली मे विधिवत चैकिंग के दौरान शक होने पर परीक्षा देने आये अभ्यर्थी आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव निवासी मानसुर नालंदा बिहार आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया
तो पाया गया कि आशुतोष रंजन उपरोक्त फर्जी तरीके से अभ्यर्थी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी भीलवाड़ा नरौली राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जिस संबंध में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा आरोपी से संबन्धित अभिलेख व प्रार्थना पत्र चौकी हर्रावाला पर दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण के अनुक्रम में कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 230/22 धारा 419/420/120B भादवि बनाम अभियुक्त गण उपरोक्त पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!