Dehradun. हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार गोविंदा के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर पाकर उनके प्रशंसक एक झलक पाने को बेताब दिखे।
दो दिनों के दौरे पर उत्तराखंड आए गोविंदा रविवार दोपहर करीब ढाई बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां से वो अपने निजी कार्य को देहरादून रवाना हुए थे।
उत्तराखंड में एक रात बिताने के बाद गोविंदा सोमवार दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
गोविंदा के साथ उनके परिवार के सदस्य नहीं आए थे। और न उनका यहां शुटिंग का कोई प्रोग्राम था। गोविंदा अकेले ही मुंबई से देहरादून आए थे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने को उनके प्रशंसक बेताब दिखे। गोविंदा के कुछ प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने और फोटो लेने में कामयाब रहे।
इसके बाद गोविंदा विस्तारा एअर लाइंस की फ्लाइट से जौलीग्रांट को रवाना हुए।