उत्तराखंड

फिक्की फ्लो उत्तराखंड ने फ्लो राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतिष्ठित वक्ताओं के साथ ‘लीडरशिप कनेक्ट’ का किया आयोजन

देहरादून: फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने होटल अकेता, राजपुर रोड, देहरादून में एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम ‘लीडरशिप कनेक्ट’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष, जॉयश्री दास वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही दो प्रतिष्ठित वक्ताओं – प्रतीक जैन, आईएएस, एमडी, सिडकुल और निदेशक जनरल, उद्योग, उत्तराखंड सरकार, तथा सीए आशु सुयश, निदेशक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने भी प्रतिभाग किया ।

फ्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन, डॉ. चारु चौहान ने कार्यकारी और चैप्टर समिति के सदस्यों के साथ जॉयश्री दास वर्मा का स्वागत किया और उनेक फ्लो उत्तराखंड का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रतीक जैन, आईएएस, ने अपने संबोधन में उत्तराखंड सरकार की उन पहलों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जो महिला उद्यमियों के लिए सहायक हैं। उन्होंने सरकार की इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि वह महिलाओं द्वारा संचालित व्यवसायों के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए प्रयासरत है और फ्लो सदस्यों को अपने विभाग से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

सीए आशु सुयश, जो कोलॉसा वेंचर्स की संस्थापक ने वित्तीय क्षेत्र में अपने तीन दशकों से अधिक के अनुभव को साझा किया। उन्होंने पूर्व में सिटी बैंक इंडिया में एमडी, क्रिसिल की निदेशक और सीईओ, और फिडेलिटी के म्यूचुअल फंड की कंट्री हेड और एमडी के रूप में सेवाएं दी हैं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने भारत की आर्थिक संरचना में महिला उद्यमियों के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया और पिछले दो दशकों में उनकी उल्लेखनीय प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए। उनका भाषण न केवल प्रेरणादायक बल्कि सशक्त बनाने वाला भी था।

फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष, जॉयश्री दास वर्मा ने फ्लो के देशव्यापी प्रभाव और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी मजबूत उपस्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक फ्लो सदस्य को इस गतिशील और प्रभावशाली संगठन का हिस्सा होने पर गर्व होना चाहिए, जो भारत भर में महिलाओं के लिए नए अवसर और सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  राज्यपाल उत्तराखंड ने एसपी चम्पावत आईपीएस अजय गणपति को State Award for Best Electoral Practices सम्मान से किया सम्मानित

इस कार्यक्रम का समापन एक इंटरएक्टिव सत्र के साथ हुआ, जिसमें FLO सदस्यों को प्रतिष्ठित वक्ताओं से गहन अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर, फ्लो उत्तराखंड की संस्थापक चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा, पूर्व चेयरपर्सन किरण, कोमल, अनुराधा मल्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, उपाध्यक्ष तृप्ति बहल, कार्यकारी समिति के सदस्य और कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

फिक्की फ्लो उत्तराखंड महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के प्रभावशाली कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!