अपराधउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
भानियावाला में धू-धू कर जली फर्नीचर की दुकान

डोईवाला। दुर्गा चौक स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। दुकान में आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि दुर्गा चौक के पास क्वालिटी फर्नीचर में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। और फायर सर्विस ऋषिकेश को आग लगने की सूचना दी गई। कुछ देर में आग को फायर सर्विस की मदद से बुझा दिया गया।
दुकान मालिक रिजवान अली पुत्र असगर अली निवासी झबरावाला ने कहा कि आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के आग का लगना बताया जा रहा है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि आग लगने से दुकान में काफी नुकसान हुआ है।