कोठारी मोहल्ला स्कूल को बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर
डोईवाला। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।
स्कूल में बनाए गए इस सेंटर में वार्ड संख्या पांच और सात में बाहर से घर आने वाले व्यक्तियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।
बाहर से अपने घर लौट रहे ऐसे लोग जिन लोगों की व्यवस्था घर में नहीं हो पा रही है। ऐसे लोगों को क़वारन्टीन करने के लिए स्कूल को सेंटर बनाया गया है।
नगरपालिका के स्टाफ और सभासद राजेश भट्ट ने मौके पर पहुंचकर स्कूल को सैनिटाइज करवाया। स्कूल में बिजली पानी और सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया। पेयजल व्यवस्था के लिए एक्वागार्ड को दुरुस्त किया गया। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौलीग्रांट के दो कक्षों में और प्राथमिक विद्यालय के एक कक्ष में रहने की व्यवस्था की गई है। शिक्षक सिद्धार्थ शर्मा, तपस आदि उपस्थित रहे।