अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

देहरादून के इस जंगल में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके पांच लोग, रेस्क्यू

देहरादून । देहरादून के इस जंगल में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता 05 लोग रास्ता भटक गए।

 

कल देर रात्रि डीसीआर देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है।

 

उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात्रि ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।

 

SDRF रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए थाना सहसपुर पहुँचाया गया।

 

रास्ता भटके लोगों का विवरण:-

1 यश चौधरी सन ऑफ नरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर।

2- तरुणा तोमर सन ऑफ श्री सहदेव सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर।

3. सूरज सिंह सन ऑफ संतोष सिंह उम्र 20 वर्ष बोखरा स्टील सिटी झारखंड

4- प्रवीण सिंह सन ऑफ जसपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष करणप्रयाग चमोली

5. अंकिता सन ऑफ जसपाल उम्र
20 वर्ष करणप्रयाग चमोली

ये भी पढ़ें:  नक्शा नहीं, नियम नहीं… तो बख़्शा नहीं! एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में एमडीडीए का ज़ीरो टॉलरेंस एक्शन जारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!