
डोईवाला। प्रेमनगर, डोईवाला स्थित सड़क किनारे एक तुन के पेड़ का बिना अनुमति लोपिंग करने पर वन विभाग ने चालान काटा।
रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि डोईवाला के प्रेमनगर में सड़क किनारे नगर निगम डोईवाला के क्षेत्र में तुन एक वृक्ष है। जिसको मौ0 यूसुफ निवासी प्रेम नगर डोईवाला द्वारा बिना अनुमति के लोपिंग किया गया। शिकायत मिलने पर यूसुफ का वृक्ष संरक्षण अधिनियम की संबधित धाराओं के अन्तर्गत चालान कर दिया गया है।