वन विभाग के कारण ग्रामीणों को मार्ग निर्माण के लिए करना पड़ रहा संघर्ष
डोईवाला। थानों के रामनगर डांडा में मार्ग निर्माण को ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
रामनगर डांडा जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क का लगभग 3 किलोमीटर हिस्सा वन विभाग के अंतर्गत आता है। इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बनाने को मैटरियल भी ड़ाला। लेकिन वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम रूकवा दिया।
और ग्रामीणों से कहा कि किसी भी हाल में सड़क नहीं बनाई जा सकती है। जिसके बाद लोनिवी ने वहां से अपना मैटिरयल उठा लिया। जिसके बाद ग्रामीणों में काफी रोष फैल गया। अमित कुकरेती ने कहा कि आसपास के गांवों की सड़कों को बनाया जा रहा है। लेकिन उनके यहां एक सड़क के लिए ग्रामीणों को धरना देना पड़ रहा है।
उनकी मांग है कि सड़क निर्माण को कोई न कोई रास्ता निकालकर कार्य को जल्द ही शुरू करवाया जाए। कहा कि जब तक मार्ग निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता। तब तक ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करत रहेंगे। मौके पर पवन सिंह मनवाल, अशोक तिवारी, प्रमोद कोठारी,
चंडी प्रसाद कोटनाला, दुर्गा प्रसाद कोटनाला, अनुज तिवारी, संदीप नेगी, मनीष तिवारी, मनीषा कोठारी, विकास रावत, सुनील रावत, आशीष रावत, मनोज रावत, हरीश तिवारी, रजनीश कुकरेती, दिवाकर तिवारी, रमेश चंद कुकरेती,
अमित बिंजोला, सुमन देव तिवारी, अंकित तिवारी, पूनम तिवारी, जगबीर नेगी, अर्चना थपलियाल, रुचि कोठारी आदि उपस्थित रहे। क्रमिक अनशन पर बैठने वाले में सुरेंद्र सिंह मनवाल, जगदीश तिवारी, मनीषा कोठारी, अशोक भदोला, किशोरीलाल सेमवाल आदि उपस्थित रहे।