उत्तराखंडदेशदेहरादूनमौसमराजनीतिराज्य

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विधायक गैरोला ने थानों में रोपे पीपल, बेलपत्र और नीम के पौधे

देहरादून। हरेला पर्व के अवसर पर डोईवाला के कई स्थानों पर पौधे रोपे गए।

 

डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, थानों आदि में पौधे रोपे गए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, विधायक बृज भूषण गैरोला व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थानों में वृक्षारोपण किया।

उन्होंने पीपल, वट, बेलपत्र, नीम आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

आज के बदलते परिवेश और बढ़ते हुए प्रदूषण के दौर में वृक्ष लगाना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है।

इसके साथ-साथ उनके संरक्षण व संवर्धन का भी ख्याल रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, विनय कंडवाल, अशोक राज, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, प्रदीप नेगी, दीवान सिंह, गीतांजलि रावत,

विक्रम नेगी, सुभाष रावत, विजय भट्ट, सतीश सेमवाल, हिमांशु राणा, संतोष सती, संदीप नेगी, विनोद कुमार, अनिल तीर्थवाल, सुमेधा पुरोहित, सुरेश सैनी नितिन बर्थवाल, विनीत मनवाल, सविता पवार सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!