उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

गन्ना भुगतान और सप्लाई में दिक्कतों को लेकर doiwala में किसानों का प्रदर्शन

Dehradun. डोईवाला में गन्ने भुगतान और गन्ना सप्लाई में हो रही परेशानियों को लेकर किसानों ने शुगर मिल में प्रदर्शन किया।

किसान सुबह 10.30 बजे गन्ना सोसायटी के किसान सभागार में एकत्रित हुए जहां से अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना मिल अधिशासी निदेशक के कार्यालय पहुंचे।

किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर डोईवाला मिल अधिशासी निदेशक क्षेत्र के किसानों के साथ झूठ बोल कर बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है। गत दिनों धरना प्रदर्शन के समय ईडी ने 12 मार्च तक 31 दिसम्बर2021 तक का भुगतान करने का वायदा किया था जो बिल्कुल झूठा साबित हुआ है।

किसान नेता उमेद बोरा आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा ईडी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। किसान नेता मोहित उनियाल व सुरेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि वर्तमान ईडी की संवेदनहीनता के चलते जहाँ एक ओर किसान परेशान हैं वहीं दूसरी ओर मिल को गन्ना सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टर भी समय पर गाड़ी खाली नहीं होने से बहुत दुखी हैं।

किसान नेता ज़ाहिद अंजुम, बलबीर सिंह, याक़ूब अली, मनोज नौटियाल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मिल प्रबंधन 22 मार्च तक 15 जनवरी 2022 तक का भुगतान और सप्लाई को दुरुस्त नहीं करता तो किसान आगामी 23 मार्च  को मिल प्रशासन के खिलाफ अधिशासी निदेशक के कार्यालय के सामने धरना देंगे।

प्रदर्शन के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सरजीत सिंह, अनूप पाल, जगजीत सिंह, किशन सिंह, समशाद अली, शुभम काम्बोज, गुरदीप सिंह, हरबंश सिंह, अय्यूब हसन, जसबीर सिंह, श्याम लाल, इस्लामुद्दीन, गौरव मल्होत्रा, संगीत कुमार, सरबजीत सिंह, किसान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  ज्वालापुर और झबरेड़ा में भाजपाइयों ने निकाला रोड शो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!