उत्तराखंड

राजकीय शिक्षक संघ ने बुलाई आपात बैठक, हड़ताल पर जाने को लेकर होगी चर्चा

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा कल एक तरफ से आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, मंत्री,मंडलीय अध्यक्ष एवं मंत्री बैठक में ऑनलाइन शिरकत करेंगे। बैठक का एजेंडा 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक के बाद जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है, उस संबंध में शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर आदेश जारी नहीं होना है, शिक्षक संगठन की माने तो सहमति के बाद भी शासनादेश निर्गत नहीं हो पाए है, वह छोटे-छोटे प्रकरणों को भी विभागीय अधिकारियों द्वारा उलझाया जा रहा है। इसलिए आगे क्या कुछ रणनीति संगठन की रहेगी, इसको लेकर बैठक बुलाई गई है, क्योंकि 25 सितंबर तक कई मांगों पर आदेश न होने की स्थिति में शिक्षक संगठन के द्वारा हड़ताल पर जाने की बात पहले कही गई थी, जिसको लेकर कल बैठक में चर्चा होगी,कि आखिरकार राजकीय शिक्षक संगठन 25 सितंबर तक यदि अगर शिक्षकों की मांगे कई पूरी नहीं होती है,तो फिर हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा या फिर और समय का इंतजार करेगा।

ये भी पढ़ें:  रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली पांच ट्रेन के समय में किया बदलाव, ये रहा शेड्यूल..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!