
डोईवाला। ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट दूधली क्षेत्रों में हाथियो द्वारा गन्ने की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी है।
बीती रात किसान जगीर सिह, नेत्र सिह, खडक सिह, भगवान सिह, सिमलास ग्रांट में किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों की मांग है कि फसल के नुकसान का मुआवजा के साथ सौर ऊर्जा तार बाढ लगायी जानी चाहिए। साथ ही वन विभाग को रात्रि गश्त की जानी चाहिए। पूर्व प्रधान सिमलास ग्रांट उमेद बोरा ने उचित मुआवजे की मांग की है।