उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

कोटी भानियावाला में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत हुए शामिल

डोईवाला। कोटी भानियावाला में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र/छात्राओं को टा्फी भेंटकर सम्मानित किया। इंटरमीडिएट मे पारुल रावत ने 91.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विदूषी असवाल 89 प्रतिशत तृतीय स्थान, जाहनवी थापा 87.2, चतुर्थ स्थान मुकुल नेगी 86.8, पंचम स्थान संगीता ने 84.8 रही।

हाईस्कूल मे ज्योति 91.6 प्रतिशत प्रथम स्थान, शालिनी असवाल 88 द्वितीय स्थान, शोभित 88 द्वितीय स्थान, अंशुल रतूड़ी 85.4 तृतीय स्थान, प्रतीक पाल 84.4 चतुर्थ स्थान, मनीषा गुनसोला 83.4 रही।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय को 15 लाख देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मंड़ल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संदीप नेगी पार्षद अठूरवाला, शशि नेगी ने भी सहयोग किया। प्रबंधक दिगम्बर कुमार थपलियाल द्वारा विद्यालय प्रगति हेतु मांग पत्र पढकर पूर्व मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। अध्यक्षता विजयलक्ष्मी राणा द्वारा की गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बडोनी , राजेंद्र मनवाल, ईश्वर सिह रौथाण, हिमांशु राणा , पार्षद प्रदीप नेगी, दिनेश सजवान , मनवर नेगी ,विक्रम नेगी, बेताल सिंह नेगी , शूरवीर सिंह नेगी , जगत सिंह अस्वाल, प्रवीण पाल, वेद प्रकाश कंडवाल,

सुखदेव चौहान, दिगंबर नेगी , बीड़ी मंगाई जी , हृदय राम डोभाल, अशोक गौड़, ज्योति प्रसाद उनियाल, कमला तिवारी , देवराज काला, दिनेश भट्ट, सुरेश डोभाल , अमरीश ,मदन ,रीना चौहान ,रजनी सैनी ,शीतल ,बबीता, ज्योति संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!