नाबालिक के पिता ने लगाई बाल संरक्षण आयोग से गुहार
Dehradun. हरिद्वार क्षेत्र के एक नाबालिक युवती के पिता ने बाल संरक्षण आयोग से उनकी बेटी के साथ हुए यौन शोषण और आरोपी द्वारा उनकी बेटी को वैश्यावृति में धकेलने की शिकायत की है।
बाल संरक्षण आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। बाल संरक्षण आयोग की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा गया है कि मंगलौर, जिला हरिद्वार का एक युवक नाबालिक के साथ पिछले दो वर्षो से यौन शौषण कर रहा है। आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा भी दिया है।
नाबालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो क्लिप भी बनाई हैं। और आरोपी नाबालिक को वैश्यावृत्ति में धकेलने की धमकी देकर ब्लैकमैल कर रहा है। आरोपी द्वारा नाबालिक की अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट पर ड़ालने की धमकी भी दी जा रही है।
विरोध करने पर आरोपी द्वारा नाबालिक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में बाल संरक्षण आयोग ने मामले की गंभीरता से जांच करने और 15 दिन के अंदर जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से तलब की है।