देहरादून। हर्रावाला में एक बहिन ने अपने भाई की गुमशुदगी का मुकदमा पुलिस में दर्ज करवाया है। बीते शुक्रवार को सीता देवी पुत्री राजन विश्वकर्मा निवासी कृष्णापुरम कुआंवाला हर्रावाला द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे उनका भाई चेतन पुत्र राजन विश्वकर्मा निवासी हर्रावाला उम्र- 18 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चले गया है। व अभी तक वापस घर नहीं आया। और काफी तलाश करने पर नही मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की है।