अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला में फर्जी आधार कार्ड से SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने आया एक मुन्नाभाई गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। डोईवाला पुलिस ने ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला में फर्जी आधार कार्ड से SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने आए एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है।

थाना डोईवाला पर दिनांक बीते शुक्रवार को पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे दिनांक 14/10/22 को SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा आयोजित की गयी थी।

जिस परिक्षा की द्वितिय पाली में सूरज कुमार पुत्र सुभाष चौधरी निवासी मोहम्मदपुर मोर खुर्द मेरठ उत्तर प्रदेश की परीक्षा थी।

प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान जब आधार कार्ड से अटेंडेंस शीट पर लगी फोटो से मिलान किया गया तो फोटो का मिलान नहीं हुआ।

जिस पर चैंकिग अधिकारी इस सम्बन्ध मे उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अभय कुमार पुत्र राजनंदन सिंह निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार बताया।

यह भी बताया कि वह सूरज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया है। और सूरज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 50,000/= रुपये उसकी लेन-देन की बात हुई है।

कोतवाली डोईवाला पर अपराध के अनुरूप मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी हर्रावाला/उप- नि0 नवीन डंगवाल के सुपुर्द की गई।

व विवेचक द्वारा उक्त अभियुक्त को दिनांक शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को न्यायालय के समक्ष समक्ष पेश किया जा रहा है।

पंजीकृत मुकदमे का विवरण
मु0अ0सं0-370/22 धारा 419/420/468/471 भादवि बनाम अभय कुमार

गिऱफ्तार आरोपी का विवरण
अभय कुमार पुत्र राजनंदन सिंह निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार उम्र-28 वर्ष

बरामदगी विवरण
01-प्रवेश पत्र
02- मूल आधार कार्ड
03-SELF DECLARATION FORM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!