अपराधउत्तराखंडदेहरादूनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा

बदल फटने से एक कि मौत, दो युवती लापता, रेस्क्यू जारी

देहरादून। तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो युवतियां अभी तक लापता बताई जा रही हैं।

रेस्क्यू टीम ने दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है। जबकि 2 युवतियां अभी भी लापता हैं। जिनकी ख़ोज व बचाव कार्य एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।

1.मुना 32 वर्ष
2. काजल 13 वर्ष
3. साक्षी 13 वर्ष

ये भी पढ़ें:  ऑनलाइन सर्वे में जनता की पहली पसंद सीएम धामी, टाइम्स ग्रुप ने सोशल मीडिया साइट “एक्स” और व्हाट्सएप कम्युनिटी में कराया सर्वे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!