उत्तराखंडदेहरादून

अठुरवाला में हाई वोल्टेज कंट्रोल कर चलाए पेयजल नलकूप

ब्रेक डाउन और बिजली की कम खपत से चलने लगे पेयजल नलकूप

डोईवाला। पिछले कुछ दिनों से अठुरवाला क्षेत्र में पेयजल नलकूप वोल्टेज की समस्या के कारण नहीं चल पा रहे थे।

लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश वाली लाइन और लालतप्पड़ में ब्रेक डाउन के कारण वोल्टेज बढ गई। जिसे कंट्रोल कर विस्थापित क्षेत्र के पेयजल नलकूप चलने लगे। वार्ड नंबर सात के सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पेयजल नलकूप चलाने में परशानियां आ रही थी।

जिसके बाद उन्होंने एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा के साथ नलकूपों का निरीक्षण किया। बढ़ी हुई वोल्टेज को कंट्रोल कर नलकूपों को चला दिया गया। जिससे लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिली है।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस में एथलीटिका-2024 का रंगारंग आगाज़, 100 मीटर दौड में आयुष और प्रणवी अव्वल,800 मीटर दौड में अनस अहमद ने जीती खिताबी दौड़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!