उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
एसडीएम कॉलेज डोईवाला में उच्च शिक्षा निदेशक ने किया औचक निरीक्षण


Dehradun. शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर संदीप शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
महाविधालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य डॉक्टर डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय में होने वाले नेक की तैयारियों के संबंध में बताया। निदेशक ने सभी व्यवस्थाओं तैयारियों और महाविद्यालय के वातावरण कार्यों से संतुष्ट हुए।
उन्होंने इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। प्राचार्य ने कॉलेज में स्टाफ की कमी और अन्य आवश्यकताओं के विषय में निदेशक महोदय को अवगत कराया। निदेशक ने कॉलेज को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कहा कि शिक्षकों को कहा कि वह नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रवेश, पाठ्यक्रम और शिक्षण कार्य करना चाहिए। उन्होंने समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण कार्य सबसे महत्वपूर्ण है जिसे रुचिकर ढंग से पढ़ाना आवश्यक है।
साथ ही छात्र छात्राओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना एवं जीवन मूल्यों के बारे में उन्हें बताना आवश्यक है।

