Dehradun. कुड़कावाला में एक सात वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।
पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया कि कुड़कावाला नई बस्ती निवासी आजम पुत्र स्व0 इकराम द्वारा उनके 7 वर्षीय छोटे भाई को बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले जाया गया। और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।
कहा कि पहले भी आरोपी उसके साथ इसी तरह की हरकत कर चुका है। दुष्कर्म करने से पहले की पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ा लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर श्री राम सेवा के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पीड़ित को न्याय की बात की। इस दौरान श्रीराम सेना जिला उपाध्यक्ष नितिन पंवार, जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ पाल, नगर संयोजक गोपाल कुमार आदि मौजूद रहे।