उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

Holy angel school (कबड्डी चैम्पियनशिप): अंडर 14 बालिका वर्ग में एएनडी पब्लिक स्कूल प्रथम

Dehradun. होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरीग्रांट में सीबीएसई इंटर स्कूल सहोदय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 7 स्कूलों ने खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग्में एएनडी पब्लिक स्कूल विजेता रही।
शुक्रवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम, फुटहिल्स एकेडमी, हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल, श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, एएनडी स्कूल, होपवे स्कूल और होली एंजेल स्कूल की अंडर-14 और अंडर-17 (बालक/बालिका वर्ग) की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और विद्यालय संस्थापक डॉ देवी प्रसाद बच्छेती ने किया।
लला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि पढाई के साथ ही खेलकूद भी जरूरी हैं। बच्चाें को मोबाइल फोन के बजाय खेल मैदान में खेलना चाहिए।
स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान, माजरी ग्रांट निशा देवी, विद्यालय निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती,
प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, वनिता चौधरी, प्रबंधक आरएल थपलियाल, हरप्रीत कौर, रोशन पंत, सौरभ कुमार, वंश कुकरेती और शिवांग क्षेत्री आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण सभी जिलों में देगा प्रशिक्षण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!