उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्य

स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में होली एंजल के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स एकेडमी (यूआरएसए) द्वारा 6 व 7 मई को देहरादून में

आयोजित उत्तराखंड ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में होली एंजेल के विद्यार्थियों ने दो

गोल्ड, छह सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल जीतकर जूनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में होली एंजेल के 20 छात्रों ने भाग लिया। स्कूल के आयुष कुमार और सक्षम ने

गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते। अभिनव कुमार, जसप्रीत, कनिष्क , वेदांती ने सिल्वर मेडल

जीते। सक्षम व्यास, नैतिक और अरनव चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। होली एंजेल सीनियर

सैकण्डरी स्कूल ने दो गोल्ड, छह सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल जीतकर जूनियर कैटेगरी में

दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेहतर प्रदर्शन करने पर आदित्य राणा, जयदीप, शिवांश सिंह

असवाल, आदित्य रावत, इशानी रावत, जिया मानवी, अनेकता पाल को भी सम्मानित किया

गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा, विद्यालय प्रबंधक डॉ० आकाश कुसुम

बछेती ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

ये भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार पर सख्त धामी, विजिलेंस शिकायतों पर देगी नियमित रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!