
डोईवाला। अन्नपूर्णा एचपी गैस एजेंसी डोईवाला द्वारा अपना एक वितरण केंद्र थानों रोड जौलीग्रांट कॉपरेटिव बैंक के पास खोला गया।
कॉमन सर्विस सेंटर पर लोग नया कनेक्शन, रिफिल बुकिंग, कनेक्शन ट्रांसफर, उज्जवला कनेक्शन, आदि की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। प्रबंधक देवभूमि जन सेवा केंद्र (सीएससी) नवीन मिश्रा ने कहा कि जौलीग्रांट में एचपी गैस एजेंसी वितरण केन्द्र खुलने से क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
जिससे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सभासद नरेश मनवाल, शाहबाज अली, प्रबंधक अन्नपूर्णा एचपी गैस एजेंसी अजय कुमार, जीत बहादुर, फकीरचंद आदि उपस्थित रहे।