
डोईवाला। कोठारी मोहल्ला वार्ड नंबर 7 में एक 6 फिट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
सभासद राजेश भट्ट की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी भारत भूषण पेले ने सांप को पकड़कर काबू में किया। कोठारी मोहल्ले में एयरपोर्ट बाउंड्री से लगे हुए संजय सिलस्वाल के घर में 6 फीट लंबा सांप घुस गया।
सांप निकलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए। और इसकी सूचना सभासद राजेश भट्ट को दी। सभासद ने अपने मौके पर पहुंचकर भारत भूषण पेले को फोन किया। पेले ने मौके पर पहुंचकर सांप को काबू में किया। और थैले में बंद कर अपने साथ ले गए। कहा कि सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कहा कि यह सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है