Dehradun. भाजपा के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा बूस्टर डोज लगवाए गए।
डोईवाला मण्डल के अठुरवाला पीएचसी पर सेवा पखवाड़ा आयोजित कर जिला संयोजक संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, कार्यक्रम जिला संयोजक मनीष नैथानी, मनवर नेगी, सभासद राजेश भट्ट, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी,
अंकित काला मुकेश पंवार आदि कार्यकर्ताओं ने आमजन को बूस्टर डोज़ लगाने लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों द्वारा बुस्टर डोज लगवाए गए।
माजरी मंडल के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बुलावाला में विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, जिला कार्यक्रम संयोजक मनीष नैथानी, मंडल अध्यक्ष राज कुमार, मंडल कार्यक्रम संयोजक कुसुम शर्मा, शिव प्रसाद सती,रश्मि देवी, सुमनलता, राजेश्वरी देवी, शशि बिजल्वाण, विक्रम सिंह, विनोद रौथान, जरनैल सिंह,
दीपक रावत, प्रताप सिंह, संजीव लोधी, राकेश लोधी आदि कार्यकर्ताओं व रानीपोखरी मण्डल में प्रेम पुण्डीर, सतीश सेमवाल, राजपाल आदि ने आम जनों को कोविड-बूस्टर डोज़ लगाने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुण्डीर द्वारा सभी स्थानों पर कार्यक्रम के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए थे।