अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्य

डोईवाला: कैबिनेट मंत्री के भाई के घर डकैती में वांछित एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Dehradun. पुलिस ने डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश को लूट के माल तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बीते 15 नवंबर को शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22

धारा 395/412/120बी/ 34 आइपीसी पंजीकृत किया गया था। जिस पर पुलिस अब तक घटना में शामिल आठ आरोपियों को

गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 12,10,000/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, घटना में शामिल 01

कार इको स्पोर्ट्स, 01 कार स्विफ्ट डिजायर, 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद की जा चुकी हैं।

मुकदमा मे फरार चल रहे शेष वांछित आरोपियों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी। और फिर इनाम की धनराशि मे बढोत्तरी करते हुए इनाम धनराशि 01 लाख रूपये की गयी।

इसी दौरान पुलिस को मेहरबान उर्फ बावला के सम्बन्ध मे जानकारी मिली कि आरोपी जयपुर राजस्थान मे हो सकता है।

पूर्व मे भी उसके द्वारा वर्ष 2013 मे जयपुर मे डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वह वहाँ पर काफी समय रहा है ।

पुलिस टीम द्वारा जयपुर से अपने निजि वाहन से आरोपी के मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर व पीछा करते हुए रायवाला क्षेत्रान्तर्गत

देहरादून बार्डर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से चैकिंग के दौरान मेहरबान उर्फ बावला (45) पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर

मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व हाल किरायेदार निवासी श्यामलाल के कुएं के पास सैय्यद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

डकैती की घटना से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पति ज्वैलरी व नगदी आदि तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

आरोपी के कब्जे से घटना मे शामिल 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने पर नियमानुसार पृथक से आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 -371/22 धारा 395/412/120बी/34 IPC बनाम महबूब आदि चालानी थाना डोईवाला

2- मु0अ0स0-427/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना डोईवाला

3- मु0अ0स0 138/13 धारा-398/397 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना शास्त्रीनगर जयपुर राजस्थान

4-मु0अ0स0- 48/17 धारा 395/397/412 भादवि चालानी थाना थानाभवन शामली उ0प्र0

आरोपी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली व मुम्बई राज्यो मे भी डकैती के अभियोग पंजीकृत है। जिसमे वो पूर्व मे भी गिरफ्तार होकर जेल मे निरूद्ध रहा है।

आरओ7 से बरामदगी का विवरण

(1) दो कंगन सफेद पीली घातु,
(2) एक बडा मंगल सूत्र मय पैन्डल पीली घातु
(3) एक मंगल सूत्र छोटा मय पैन्डल
(4) दो कान के टाप्स पीली घातु
(5) दो कान के झुमके पीली घातु
(6) दो कान के बडे झुमके पीली घातु के
(7) 28 चांदी के सिक्के
(8) एक मोबाइल फोन कीपैड सैंमसंग
(9) आधार कार्ड न0- 281371644578
(10) एक एटीएम कार्ड
(11) नगद 15,000/रू0
(12) एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिये जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश, ई-अभिलेखागार वेब पोर्टल का शुभारम्भ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!