डोईवाला। विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर पालिका परिषद डोईवाला अध्यक्ष और
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने को
(“रोको, टोको, पूछो “) अभियान की शुरुआत” स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, के तहत की गई।
जिसके तहत नगरपालिका टीम द्वारा सभी विद्यालयों व सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में जाकर
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की एक नई पहल की गई।
जिसमें आम जनमानस को कूड़े को पृथक करने हेतु सोर्स सेग्रीगेशन और सिंगल यूज
प्लास्टिक, को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने हेतु साथ ही आम जनमानस को स्वच्छ सर्वेक्षण
2023 के तहत (मेरा शहर मेरी पहचान) की भावना प्रेरित करने को जागरूकता अभियान
की शुरुआत की गई है।
Back to top button
error: Content is protected !!