उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

विशेष विमान से जौलीग्रांट लाई गई कोविशिल्ड वैक्सीन की एक लाख तेरह हजार डोज

स्पाइसजेट का विमान मुंबई से वैक्सीन लेकर पहुंचा एयरपोर्ट

डोईवाला। कोरोना के खौफ के बीच बुधवार का बेहद खास रहा। बुधवार को मुंबई से विशेष विमान द्वारा कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड को जौलीग्रांट लाया गया।

कुल एक लाख तेहर हजार वैक्सीन की डोज को विशेष विमान द्वारा मुंबई से जौलीग्रांट लाया गया। विमान से वैक्सीन को उतारने के बाद पूरी सुरक्षा और इंतजामों के साथ देहरादून ले जाया गया।

मुंबई से स्पाइसजेट का विशेष विमान संख्या एसजी 779 लगभग ढाई बजे कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जिसके बाद वैक्सीन को देहरादून ले जाया गया।

कोविशिल्ड वैक्सीन सीरम इंस्ट्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे द्वारा तैयार की गई है। और पहली खेप के रूप में कुल 1 लाख 13 हजार वैक्सीन की डोज उत्तराखंड भेजी गई हैं। प्रथम चरण में 16 जनवरी से स्वास्थ कर्मियों आदि को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। जिसके लिए ड्राई रन, ट्रायल आदि पहले ही किया जा चुका है।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तराखंड के असिस्टेंट डॉयरेक्टर डॉ केएस मर्तोलिया ने कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप को रिवीस किया। मौके पर एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:  डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!