अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर हर्रावाला की युवती से 1,85000 रुपए की ठगी

देहरादून।’कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर हर्रावाला की एक युवती से 1,85000 रुपए की ठगी की गई है।

26 अगस्त को निशा पुत्री स्व0 अशोक शर्मा निवासी हर्रावाला, देहरादून पुलिस को तहरीर देते हुए कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 96246 08701 से उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके कहा गया कि

कौन बनेगा करोड़पति में उनका लकी ड्रॉ निकला है। यह पैसा प्राप्त करने के लिए निशा को ₹12000 रजिस्ट्रेशन के जमा करने पड़ेंगे।

फोन करने वाले ने निशा को अपना एसबीआई का अकाउंट नंबर 34650 330504 देते हुए कहा कि इसमें पैसे जमा करवा दो।

इस तरह निशा से धोखे से फ़ोन करने वाले ने 1,85000 रुपए ठग लिए। जिस पुलिस ने मुकदमा संख्या 285 /2022 धारा 420 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया है।

वहीं अनामिका भट्ट पत्नी शिव प्रसाद भट्ट निवासी लेन नंबर दो पर नकरौंदा देहरादून द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि

बीते 17 अगस्त को 6:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 74794 97232 के द्वारा उनके पिता के मित्र के रुप में वार्तालाप कर कहा गया कि

उसका एक मित्र अस्पताल में भर्ती है। जिसको पैसों की जरूरत है। और गूगल के माध्यम से उस व्यक्ति को पैसा देना है।

इस तरह गूगल पे पर चार बार पिन डालकर ₹20,001 के हिसाब से उनसे कुल ₹80,004 रुपए ठग लिए गए।

जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  “स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024’’ हुआ शुरू; राज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!