
देहरादून। करवाचौथ त्योहार पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली।
खासकर महिलाएं व्रत और जरूरी सामान खरीदती दिखाई दी। पूरे क्षेत्र में इस त्योहार को मनाने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह है। मेंहदी, पूजन सामाग्री, मिठाई और ज्वैलर्स की दुकानों में खासी रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने जरूरी सामान खरीदा। और त्योहार की तैयारियां की।
त्योहार के सीजन में देहरादून-हरिद्वार मार्ग में भानियावाला और डोईवाला में ट्रैफिक के कारण सड़कें फुल हो गई हैं। यातायात रेंगते हुए आगे बढ़ रहा है। हांलाकि पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद काफी भीड़ सड़कों पर देखी जा रही है।