उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

बिटिया अंशु बनी सेना में अफसर लेकिन इस वजह से परिजन पासिंग आऊट में नहीं हो पाएं शामिल

Dehradun. राज्य आंदोलनकारी मंच ने प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी क़ी भतीजी अंशु ख्ंडूडी दिल्ली में भारतीय सेना के अधिकारी की ट्रेनिंग के लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
अंशु को सेना मेडिकल कोर में बतौर लेफ्टिनेंट पहली नियुक्ति इंडियन नेवी के मुबई नेवल बेस के नवी के अश्वनी हॉस्पिटल में मिली है। जिसमे सेना के तीनों अंगो के जवानों का इलाज किया जाता है। अंशु खंडूड़ी पिछले चार वर्षो से दिल्ली मे भारतीय सेना क़ी मेडिकल कोर मे ट्रेनिग ले रही थी। अंशु सेना क़ी इन सब औपचारिकताओ के चलते अपनी बहन क़ी शादी मे शामिल नही हो पाई है। उनकी छोटी बहिन उर्वसी खंडूडी की आज बालावाला देहरादून में शामिल है। वहीं उर्वसी की शादी के कारण अंशु के परिजन भी अंशु की पासिंग आऊट परेड में शामिल नहीं हो पाए हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि उनके महासचिव रामलाल खंडूड़ी व खंडूड़ी परिवार के बिटिया ने आंदोलनकारी मंच और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंशु खंडूड़ी के पिता I T B P मे सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी जो अरुणाचल के तवांग चीन बॉडर्स पर तैनात है। आज जहां एक ओर छोटी बिटिया क़ी देहरादून के नत्थुवाला मे शादी धूमधाम से बारात के स्वागत तैयारी है तों वहीं दूसरी ओर बड़ी बिटिया ने दिल्ली मे पासिंग आऊट कर भारतीय सेना क़ी मेडिकल कोर मे कमीशन प्राप्त किया। जिस कारण खंडूडी परिवार को दशहरे के मौके पर दोहरी खुशियां प्राप्त हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  मिलिट्री इक्यूपमेंट संस्थान की इस नई ब्रांच से मिलेगा उच्च गुणवत्ता का सामान1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!