उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्म

सियाचिन में शहीद हुए भानियावाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान

Dehradun. सियाचिन में भानियावाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए।

हवलदार जगेंद्र सिंह (35) पुत्र सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में थानों रोड़ पर कांडरवाला में रहते हैं।

उनके परिजनों को जगेंद्र के शहीद होने की सूचना सोमवार देर रात प्राप्त हुई। जिसके बाद से उनके घर मे कोहराम मच गया।

कांडरवाला के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने कहा कि सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से जगेंद्र शहीद हुए हैं।

वो 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे हैं।

चार साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका पार्थिव शरीर बुधवार तक पहुंचने की उम्मीद है।

शहीद के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी दो भाई अजबेन्द्र चौहान और मनमोहन चौहान हैं।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रभक्ति और एकता का दिया संदेश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!