आईआईटी दीक्षांत समारोह के बाद विशेष विमान से वापस हुए राष्ट्रपति

स्वागत और विदाई दोनों समय मौजूद रहे मुख्यमंत्री और राज्यपाल
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट से वापस रवाना हुए।
शुक्रवार सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 9:15 बजे वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबी रानी मोर्य, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव उत्पल कुमार, डीआईजी अनिल रतूडी आदि ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति जौलीग्रांट से एमआई 17 हेलीकॉप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
आईआईटी रूड़की के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति वापस शाम 4:40 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबी रानी मोर्य, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रमुख सचिव उत्पल कुमार, डीआईजी अनिल रतूडी, जिलाधिकारी सी रविशंकर आदि ने उन्हे विदाई दी। जिसके बाद राष्ट्रपति शाम पांच बजे वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा था। एयरपोर्ट के आसपास किसी को भी फटकने नहीं दिया जा रहा था।