उत्तराखंडदेशदेहरादूनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा
दून भवानी स्कूल के एनसीसी कैडेट द्वारा प्राकृतिक संसाधन बचाने को निकाली रैली
रैली स्कूल प्रांगण से होती हुई जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक गई

देहरादून। दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा के एनसीसी कैडेटों द्वारा पृथ्वी पर प्राकृतिक संसाधन संपदा के संरक्षण करने हेतु रैली का आयोजन किया गया।
रैली स्कूल प्रांगण से होती हुई जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक गई। जिसमें एनसीसी जेडी के 50 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। रैली का आयोजन स्कूल एएनओ व केयरटेकर विनोद गोदियाल, इंदू बड़ोनी, पंकज नेगी की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य डॉ पुष्पा उनियाल ने कहा कि वर्तमान में हवा, वर्षा जल, झीलों, नदियों और कुओं, मृदा, भूमि, वन, जैववि विधता, खनिज, जीवाश्मीय ईंधन का इस्तेमाल काफी बढ गया है।
जब मानव जनसंख्या कम थी और लोग नियंत्रित व संयमित जीवन व्यतीत करते थे। तब संसाधनों का प्रयोग सीमित था। लेकिन बढ़ती जनसंख्या और आर्थिक प्रक्रियाओं के चलते वर्तमान में अत्यधिक मात्रा में पदार्थों का उपयोग करने के कारण प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर भारी बोझ बढ गया है। और इस कारण पर्यावरण गंभीर रूप से नष्ट होता जा रहा है।