उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमनोरंजनराजनीतिराज्य

ऋषिकेश में जियो की “टू 5जी सेवा” का शुभारंभ

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने जियो की टू 5जी सर्विसेज का शुभारंभ किया।

इसी के साथ जियो टू 5जी ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के छह शहरों में उपलब्ध हो गया।

त्रिवेणी घाट पर 5जी सर्विसेज को लॉन्च करते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के विजन पर कार्य करते हुए जियो देश में बहुत तेजी से

अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि 4जी लॉन्च के समय से ही

जियो ने उत्तराखंड के विकास में अपनी अहम् भूमिका निभाई है। जियो का डेटा नेटवर्क आज

उत्तराखंड के दूरस्त और दुर्गम क्षेत्रों में भी लोगों को जोड़े रखने में सहायक है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के चारों धाम सहित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में नेटवर्क

पहुँचाने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। उन्होंने कहा कि पिछले साल चारधाम यात्रा

शुरू होने से पहले, जियो ने एक अत्यंत आवश्यक कार्य करते हुए, सोनप्रयाग से लेकर

श्री केदारनाथ धाम तक के पैदल यात्रा मार्ग पर भी अपनी सेवाए प्रारम्भ कर दी है,

जिसका लाभ तीर्थ यात्रियों को मिला। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा

और ऋषिकेश में प्रस्तावित जी-20 सम्मलेन को देखते हुए, जियो ने ऋषिकेश में अपनी 5G

सेवाओं की शुरुवात की है। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु लाभान्वित होंगे

और सम्मलेन में राज्य का डिजिटल देवभूमि के रूप में उचित प्रतिनिधित्व करने में सहयोग प्राप्त होगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन टू 5जी सेवाओं के

तकनीकी लाभ ऋषिकेश के स्थानीय नागरिकों सहित पर्यटक, तीर्थ यात्री को मिलेगा। उन्होंने

कहा कि इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन,

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, वरिष्ट भाजपा

नेता संजय शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री नितिन सकसेना, पवन शर्मा,

रंजन अंथवाल, जिओ के स्टेट हेड गौरव आनंद, स्टेट सेल्स हितेश उनदाविया, योगेंद्र सिंह,

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश, दीपक

बिष्ट, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेन्द्र बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिम्हा, हरीश तिवाड़ी,

अविनाश भारद्वाज, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  हिमालय दिवस पर सीएम धामी का ऐलान, हिमालय संरक्षण के लिए गठित होगी विशेष कमेटी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!