ऑनलाइन क्लासेज के लिए महाविद्यालय में समितियों का गठन

15 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं ऑन लाइन क्लासेज
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में 15 अप्रैल से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो चुकी हैं।
ऑनलाइन क्लासेज के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने दो समितियों परामर्श समिति और छात्र संकाय सहायता समिति का गठन किया है। परामर्श समिति में संयोजक डॉ बल्लरी कुकरेती और सदस्य के रूप में डॉ वंदना गौड़, डॉ पूनम पांडे शामिल हैं। छात्र संकाय सहायता समिति में विज्ञान संकाय के संयोजक डा० एसपी सती को शामिल किया गया है।
कला संकाय के संयोजक डॉ डीएन तिवारी, कॉमर्स संकाय के संयोजक डॉ आर एम पटेल बनाए गए हैं। प्राचार्य द्वारा सभी संकाय का ऑनलाइन टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रत्येक विषय की कक्षाएं प्रातः 10:00 से सांय 4:00 बजे तक संचालित हो रही हैं। प्रत्येक विषय के छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।
प्रत्येक विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास को अटेंड कर रहा है। लॉक डाउन होने के कारण लगभग 90 फीसदी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लासेस को ज्वाइन कर रहे हैं। विज्ञान वर्ग में डॉक्टर एसपी सती, डा० एम० एस० रावत, डॉ एसके कुडियाल, डा० नवीन नैथानी, डा० दीपा शर्मा ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुडियाल ने बताया कि महाविद्यालय अपनी वेबसाइट को भी प्रत्येक दिन अपलोड कर रहा है। और विषय से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है। छात्र छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट एसडीएमजीओवीटीपीजीकॉलेजडॉटइन पर लॉग इन कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
महाविद्यालय के शिक्षकों ने सीएम राहत कोष में दी मदद
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 128361 दिए हैं। ये जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने दी है।