उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्ममनोरंजनराज्य

जौलीग्रांट रामलीला: सीताजी की खोज में अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान ने जलाई लंका

डोईवाला। नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में जौलीग्रांट में चल रही रामलीला के सातवें दिन राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और लंका दहन का बहुत ही सुंदर सजीव चित्रण किया गया।

 

 

 

रामलीला मंचन में राम-हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बालि वध, लंका दहन का जीवंत मंचन किया गया। हनुमान जी ने जैसे ही राम, लक्ष्मण को कंधे पर उठाया पूरा पंडाल जय श्री राम के आवाज से गुंजायमान हो गया। अग्नि को साक्षी मान राम-सुग्रीव मित्रता, बालि-सुग्रीव युद्ध व लंका दहन लीला प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया।

सुग्रीव के आदेश पर सीताजी को खोजने समुद्र लांघ कर हनुमान जी लंका पहुंचते हैं। लंका में विभीषण से पता चलता है कि सीताजी अशोक वाटिका में हैं। हनुमान अशोक वाटिका में सीताजी की दशा देख दुखी होते हैं। सीताजी से आदेश लेकर अशोक वाटिका में भूख मिटाने के लिए पहुंचे।

जहां हनुमान जी और मेघनाथ के बीच काफी देर तक युद्ध होता है। जब मेघनाथ के समस्त शत्रुओं का हनुमान जी पर कोई असर नहीं होता है तो वह षड्यंत्र के तहत ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करता है। और हनुमान जी को बांधकर रावण दरबार में ले जाता है।

 

 

 

रावण हनुमान को बंदी बनाने की योजना बनाता है। तभी विभीषण दूत के साथ ऐसा न करने को कहते हैं। जिसके बाद हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी जाती है। जिसके बाद हनुमान जी अपनी जलती हुई पूछ से पूरी लंका में आग लगा देते हैं।

और दर्शक तालियां बजाने लगते हैं। रामलीला में अतिथि के रूप में एडवोकेट इंद्र देव बहुगुणा के साथ ही हनुमान चालीसा टोली भानियावाला के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक मनोज नौटियाल, अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोली, मंच निर्देशक सुरेश चंद्र, वेद प्रकाश आर्य, अशोक धीमान, नरेंद्र मनवाल, प्रदीप कुमार, कीर्ति सिंह नेगी, संदीप कुमार, सनी कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  MDDA ने 32 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!