अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

जोशीमठ: वार्ड नंबर-5 मनोहरबाग स्थित- असुरक्षित भवनों की सूची, जिन्हें किया जाएगा ध्वस्त

गौचर / चमोली 18 जनवरी। जोशीमठ वार्ड नंबर-5 मनोहरबाग स्थित असुरक्षित भवनों की सूची जारी की गई है। जिन्हें ध्वस्त किया जाएगा।

श्री भगवती प्रसाद कपरूवाण पुत्र श्री वासवा नन्द,

श्री दुर्गा प्रसाद कपरूवाण पुत्र श्री वासवा नन्द,

श्री मदन प्रसाद कपरूवाण पुत्र श्री विद्या दत्त,

श्री यमुना प्रसाद कपरूवाण पुत्र श्री विद्या दत्त,

श्री शंभू प्रसाद सती पुत्र खीमानंद,

के आवासीय भवन वर्तमान समय में हो रहे भूधंंसाव के कारण असुरक्षित है।

आवासीय भवन CBRI Roorkee की टीम द्वारा वर्तमान समय में हो रहे भू-धसाव के

कारण असुरिक्षत घोषित किये गये हैं, साथ ही CBRI Roorkee द्वारा उक्त भवनों को

Demolish Category में रखा गया है, जिस कारण उक्त भवनों को Dismantle किया जाना आवश्यक है।

भवन स्वामियों के द्वारा भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु अपनी लिखित सहमति प्रदान की गयी है।

सेक्टर अधिकारी द्वारा उक्त भवन स्वामियों से भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु सहमति प्राप्त कर ली गई है।

आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन

अधिनियम के तहत उक्त भवन को तत्काल साइन्टिफिक डिस्मेंटल किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे पूर्व होटल माउंट व्यू, होटल मलारी इन और लोनिवि भवनों को साइंटिफिक डिस्मेंटल के आदेश जारी किए जा चुके है।

जिन्हें डिस्मेंटल का काम चल रहा है।1 अभी तक असुरक्षित दो होटल सहित कुल 8 भवनों को डिस्मेंटल की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!