भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को रणनीति बनाई
डोईवाला। भाजपाईयों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत को रणनीति बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
नड्डा तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आगामी पांच दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। डोईवाला में चार स्थानों पर युवा मोर्चे द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उनके कार्यक्रम को लेकर जौलीग्रांट में युवा मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया।
राज्यमंत्री वीरेन्द्र सिह बिष्ट और जिला मीडिया प्रभारी व युवा मोर्चा जिला प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट तिराहे पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। भानियावाला तिराहा, डोईवाला चौक और कुंआवाला में भी युवा मोर्चा उनका स्वागत करेगा।
कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को युवा मोर्चे ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। बैठक में संजीव सैनी, दिव्या राणा, भारत मनचंदा, हिमांशु चमोली, प्रकांत कुमार, गुरूप्रीत सिंह हैप्पी आदि उपस्थित रहे।