किसानों को मिले एक हजार रूपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता
डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा देशव्यापी मांग दिवस पर किसानों की कई समस्याओं को उठाया गया।
किसानों ने कहा कि लॉक डाउन के कारण किसान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बारिश के कारण गेहूं की फसल चौपट हो गई है। वहीं किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिला है। जिस कारण किसानों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
इसलिए किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिला किसान सभा देहरादून द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें कहा गया कि शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 51 करोड़ रूपए बकाया है। उसका भुगतान किया जाए और किसानों को खरीफ फसल की बुवाई हेतु मुक्त बीज, खाद व कीटनाशक उपलब्ध करवाएं जाएं। किसान सम्मान निधि को बढाकर 18 हजार रूपए किया जाए। प्रत्येक किसान को एक हजार रूपए मासिक गुजारा भत्ता दिया जाए।
मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, याकूब अली, सरजीत सिंह, अनूप पाल, फूल सिंह पाल, जगीरी राम, माजरी ग्रांट के उपप्रधान रामचंद्र, प्रिंस, पूरन सिंह, करसेन सिंह आदि उपस्थित रहे।