उत्तराखंड

आईटीबीपी में कांस्टेबल जीडी और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल..

दोनों भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी हुए हैं और अलग अलग ही इनके लिए आवेदन करना होगा। कांस्टेबल जीडी के 248 पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होनी है जबकि असिस्टेंट कमांडेंट के छह पदों पर सीधी भर्ती होनी है। असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है। असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद तय किए गए हैं।कांस्टेबल जीडी (किस खेल में वैकेंसी)

1- एथलेक्टिस – 42

2. एक्वेटिक्स – 39

3. इक्वेस्टेरियन- 8

4. स्पोर्ट्स शूटिंग 35

5. बॉक्सिंग 21

6. फुटबॉल 19

7. जिमनास्टिक – 12

8. हॉकी – 7

9. वेटलिफ्टिंग 21

10. वुशु 2

11. कबड्डी – 05

12. रेसलिंग – 6

13. आर्चरी 11

14. केयकिंग 4वेतन – कांस्टेबल पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3, 21700-69100 का वेतनमान मिलेगा।

– असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 (56100-177500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

https://recruitment.itbpolice.nic.in/

कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार – 100 रुपये एससी, एसटी, महिलाएं- कोई फीस नहींअसिस्टेंट कमांडेंट आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार – 400 रुपये एससी, एसटी, महिलाएं- कोई फीस नहीं।

ये भी पढ़ें:  योग को लेकर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने की सरकार से मांग, पाठ्यक्रम में शामिल हो योग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!