उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

घुप्प अंधेरे में कड़ाके की ठंड के बीच रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर 11 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

केदारनाथ। देर रात चौकी लिन्चोली से SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया है, कि कुछ यात्री रास्ता भटक गए हैं। जिनकी खोज हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट लिन्चोली से मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई। और घटनास्थल पर सर्चिंग की गई।

 

रात का घनघोर अंधेरा और बढ़ती ठंड से यात्रियों के साथ किसी भी अनहोनी को शून्य करने के लिए SDRF द्वारा रात में ही सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मध्य रात्रि अत्यंत विषम परिस्थितियों में, सर्चिंग के दौरान मार्ग से भटके हुये 06 यात्रियों को लिनचोली पुल के पास से निकालकर पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया।

और इसके अतिरिक्त 05 यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोजकर पुलिस चौकी भीम बली के सुपुर्द किया गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 11 यात्रियों को रातभर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपेरशन चला सकुशल रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और आपदा राहत में सहयोग का आह्वान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!