
डोईवाला। बीती रात टोल प्लाजा पर एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 4354 अनियंत्रित होकर टोल पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गया।
जिससे उससे आगे खड़ी परिवहन निगम की बस से कंटेनर टकरा गया।
कंटेनर और बस क्षतिग्रस्त हो गई। और टोल के कर्मचारी को हल्की चोटें आई हैं।
टोल प्लाजा के मैनेजर की तरफ से तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।