उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनमौसमराज्य

कल अवकाश को भी खुला रहेगा लच्छीवाला नेचर पार्क

डोईवाला। नववर्ष के उपलक्ष में लच्छीवाला नेचर पार्क को कल सोमवार को खुला

रखने का निर्णय लिया गया है।

लच्छीवाला रेंजर घनानन्द उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला नेचर पार्क सोमवार को

अवकाश होने पर बंद रहता था। लेकिन इस बार लच्छीवाला नेचर पार्क सोमवार

को भी खुला रहेगा।

जिससे पर्यटक कल सोमवार को भी लच्छीवाला नेचर पार्क में जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों को मिली पदोन्नति, साथ में मिली नई जिम्मेदारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!