

डोईवाला। नववर्ष के उपलक्ष में लच्छीवाला नेचर पार्क को कल सोमवार को खुला
रखने का निर्णय लिया गया है।
लच्छीवाला रेंजर घनानन्द उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला नेचर पार्क सोमवार को
अवकाश होने पर बंद रहता था। लेकिन इस बार लच्छीवाला नेचर पार्क सोमवार
को भी खुला रहेगा।
जिससे पर्यटक कल सोमवार को भी लच्छीवाला नेचर पार्क में जा सकेंगे।

