चकराता, देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मेधावी विद्यार्थियों को ‘स्वर्गीय श्री साईं दास तलवाड़ छात्रवृत्ति’ दी गई।
बुधवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने अपने स्वर्गीय पिता श्री साईं दास तलवाड़ की स्मृति में नकद धनराशि भेंट की।
इससे पूर्व भी दो सत्रों में तीन-तीन टाॅपर्स को यह छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। कार्यक्रम में बीए छठे सेमेस्टर की टाॅपर आंचल तोमर को ₹ 3100/- तथा बीए द्वितीय वर्ष की टाॅपर नेहा तोमर को ₹ 2100/- की नकद धनराशि के साथ मैडल एवं प्रशस्तिपत्र दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समारोह क डा.सुमेर चंद ने बताया कि उत्तरकाशी निवासी स्व.श्री साईं दास तलवाड़ स्वयं भी अध्ययनप्रेमी व समाजसेवी रहे हैं। इसीलिए उनके नाम पर यह छात्रवृत्ति शुरू की गई है।
प्राचार्य प्रोफेसर तलवाड़ और समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, परीक्षा प्रभारी डा.नरेश चौहान, डा.आराधना भंडारी,डा.जयश्री थपलियाल,डा.स्वाति शर्मा,डा.पवन भट्ट, डा.पूजा रावत, प्रधान सहायक रोशन लाल,
अंकुर शर्मा,रोशन बख्श,शफीक मौहम्मद, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद रहे।