उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

Jolly Grant में “LIC” ने कैंसर कवर प्लान की जानकारी दी

डोईवाला। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जौलीग्रांट में एक सेमिनार आयोजित किया गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा कार्यलय

-2 देहरादून की ओर इस सेमिनार को

हिमालयन अस्पताल में आयोजित किया गया।

जिसमे एल0आई0सी के अधिकारी अमन

अग्रवाल द्वारा कैंसर कवर प्लान की विस्तृत

जानकारी दी गई। समारोह में उपस्थित डाक्टर

नर्सिंग स्टॉफ व आगन्तुकों ने जानकारी का

लाभ उठाया। कैंसर विभाग के निदेशक डा0 सुनील सैनी ने एल0आई0सी की और से

उपस्थित अधिकारी गण मोहित चौहान

(बी०एम०), अमन अग्रवाल (विकास

अधिकारी) नवीन नेगी (विकास अधिकारी) का

आभार व्यक्त किया। और उनके द्वारा दी गई

जानकारी को लाभर्थीयों के लिये महत्वपूर्ण

बताया।

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल को भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड 2016 के सदस्यों ने किया सम्मानित, जनहितैषी कार्य और अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई को सराहा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!